Wednesday, 12 December 2012

Book on Dr Damodar Khadase, edited by Sunil Deodhar, PEx AIR Pune released


हिंदी  के सुप्रस्सिद्ध  कवि और कथाकार डॉ .दामोदर  खडसे के साहित्य और जीवन पर केन्द्रित ग्रन्थ कागज़ की ज़मीन पर और उनके ही काव्य संग्रह अतीत नहीं होती नदी का विमोचन समारोह डॉ आनंद प्रकाश दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि थे नवनीत डाइजेस्ट के संपादक और पत्रकार श्री विश्वनाथ सचदेव।' कागज़ की ज़मीन पर  ' इस पुस्तक का संपादन डॉ। सुनील देवधर और डॉ राजेंद्र श्रीवास्तव ने किया है। इस अवसर पर मंच पर पुस्तको के प्रकाशक श्री मधुदीप (दिशा प्रकाशन), हिंदी आन्दोलन के श्री संजय भारद्वाज भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में हिंदी मराठी के अनेक रचनाकार और प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment