हिंदी के सुप्रस्सिद्ध कवि और कथाकार डॉ .दामोदर खडसे के साहित्य और जीवन पर केन्द्रित ग्रन्थ कागज़ की ज़मीन पर और उनके ही काव्य संग्रह अतीत नहीं होती नदी का विमोचन समारोह डॉ आनंद प्रकाश दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि थे नवनीत डाइजेस्ट के संपादक और पत्रकार श्री विश्वनाथ सचदेव।' कागज़ की ज़मीन पर ' इस पुस्तक का संपादन डॉ। सुनील देवधर और डॉ राजेंद्र श्रीवास्तव ने किया है। इस अवसर पर मंच पर पुस्तको के प्रकाशक श्री मधुदीप (दिशा प्रकाशन), हिंदी आन्दोलन के श्री संजय भारद्वाज भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में हिंदी मराठी के अनेक रचनाकार और प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।
Dedicated to all,who contributed to make Akashvani Pune of today. We have concluded our Diamond Jubilee Year on 2nd Oct. 2013. It has been an eventful journey, Touching hearts of thousands, Giving them a smile and getting lot's of blessings & good wishes from Listeners. We want to strengthen this bond, want to share and celebrate our precious moments, thoughts and come closer. Do mail at akashwanipune@gmail.com text, picture, thought u want to share.
Showcasing some of AIR Pune Programmes - Listen Snehbandh Promo
आकाशवाणी पुणे परिवार में आपका स्वागत है. आकाशवाणी जो शब्दों के आकाश में बसती है, शब्दों से ही सजती है और संवरती है.
आइये इस मंच पर हम भी बांटे अपने सुख दुःख, सपने और संकल्प, जीवन के प्रश्न और उनके विकल्प.
ये ब्लॉग है पुणे परिवार का. आइये साथ बढाइये हाथ. एक सांझा परिवार के लिए नए आकार को साकार करे. आकाशवाणी वो क्षितिज है जहां संस्कृति, साहित्य और संगीत कला का आज और कल साथ है
Total Pageviews
Wednesday, 12 December 2012
Book on Dr Damodar Khadase, edited by Sunil Deodhar, PEx AIR Pune released
हिंदी के सुप्रस्सिद्ध कवि और कथाकार डॉ .दामोदर खडसे के साहित्य और जीवन पर केन्द्रित ग्रन्थ कागज़ की ज़मीन पर और उनके ही काव्य संग्रह अतीत नहीं होती नदी का विमोचन समारोह डॉ आनंद प्रकाश दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि थे नवनीत डाइजेस्ट के संपादक और पत्रकार श्री विश्वनाथ सचदेव।' कागज़ की ज़मीन पर ' इस पुस्तक का संपादन डॉ। सुनील देवधर और डॉ राजेंद्र श्रीवास्तव ने किया है। इस अवसर पर मंच पर पुस्तको के प्रकाशक श्री मधुदीप (दिशा प्रकाशन), हिंदी आन्दोलन के श्री संजय भारद्वाज भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में हिंदी मराठी के अनेक रचनाकार और प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment